यदि आप भी जिओ फोन इस्तेमाल करते है, तो आपको Jio Phone Secret Code के बारे में जनना बेहद जरूरी है। क्युकी जब आप जिओ मोबाइल इस्तेमाल करते है, तो उसमे होने वाली Bug Fix करने के लिए मोबाईल सेटिंग का इस्तेमाल करते है जिससे समय की बर्बादी के साथ परेसनी भी होती है।
इसलिए आपकी समस्या का समाधान करते हुए हमने jio phone setting code के बारे बताया है, जिसके इस्तेमाल से आप अपने Jio Phone को 1 क्लिक में Smart तरीके से हैंडल कर सकते है।
तो चलिए आज के पोस्ट मे जिओ Hidden Settings के बारे मे जान लेते है, जिसकी की मदत से हम जिओ फ़ोन की सारी Hidden Features को आसानी से इस्तेमाल कर सकते है, जो आपको सेटिंग में नहीं मिलती है। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।
Jio Phone Secret Code
अगर आपने कभी मोबाईल मे होने वाली किसी समस्या को Setting की मदत से Fix करते है, तो आपको मालूम होगा यह कितना कठिन काम है। इसलिए यह काम को और आसान बनाने के लिए हम USSD codes को इस्तेमाल करेंगे जिससे setting करना काफी आसान हो जाएगा।
1. Call Divert in jio phone
अगर आप Call Divert नही जानते तो मैं आपको बता दु, अगर आपका फ़ोन Dishcharge हो गया है, और आपके पास कोई दूसरा फ़ोन है, या फिर आपके दोस्त का फ़ोन है, तो आप अपने phone call को call divert के जरिये दोस्त के फ़ोन पर भेज सकते है।
Jio phone में Call Divert करने के लिए आपको नीचे दिए गए Secret code इस्तेमाल कर Activate कर सकते है।
Activate Code - *401* (Jio Call Divert)
जब आप Call divert को इस्तेमाल कर लेते है, तब इसे Deactivate करने के लिए आपको नीचे दिए jio phone code को use करना है।
Deactivate Code – *402*
2. Block All Call in Jio
अगर आप अपने jio फ़ोन के Incoming, Outgoing सभी Call एक बार मे Block करना चाहते है, तो आप नीचे दिए गए jio block call code को use कर सकते है।
Activate code - *330*
जब आप Jio call को फिर से Deactivate करना चाहे तो, इस कोड का इस्तेमाल करे।
Deactivate Code – #330*
Check Status – *#330#
3. Call Waiting Jio Code
अगर आप कोई Meating में है,और फ़ोन का सभी Call waiting में रखना चाहते है, तो नीचे दिए गए कोड की मदत से Call Activate और Deactivate कर सकते है।
Activate code - *43# , Deactivate code - #43# , Check Status - *#43#
4. Battery Infromation Jio Code
आपके Jio phone में Battery Sever Mode अच्छा है, या कोई Problem है, उसे Check करने के लिए आप इस jio USSD कोड को इस्तेमाल कर सकते है।
Battery status Code - *#*#4636#*#*
इस Code की मदत से आप jio mobile battery की सभी तरह Usage Statics, history पता लगा सकते है।
5. Jio Camera Status Code
वैसे तो आमतौर में Camera check करने के लिए दुकानों में जाना पड़ता है, लेकिन आप Jio phone Camera की सारी information इस Jio phone code की मदत से कर सकते है।
Camera Status code - *#*#34971539#*#*
Note – यहां आपको ध्यान देना होगा, जब आप इस कोड का इस्तेमाल करते है, तो आपको 4 ऑप्शन मिलेंगे जहा आपको 1st वाले को छोड़कर सभी इस्तेमाल कर सकते है।
- Update Camera Firmware in image ( Don’t Try)
- Get Camera in firmware version in Reliance Jio phone
- Update Camera Firmware in SD Card
- Get Firmware Update Count
6. Jio Ram Version Code
आप अपने jio फ़ोन के RAM version Check करना चाहते है, तो आप नीचे दिए गए USSD code की मदत से आसानी से चेक कर सकते है।
RAM Status Code - *#*#3264#*#*
अगर आपके jio phone में किसी प्रकार का Ram probelm होगा तो इस Code की मदत से आप सभी RAM status देख सकते है।
7. IMEI Status Check in Jio
हमारे फ़ोन का सबसे Important नंबर IMEI होता है, जिसके मदत से हम अपने फ़ोन का पता लगा सकते है। अगर आप jio phone IMEI नंबर देखना चाहते है, तो इस कोड का इस्तेमाल कर सकते है।
Jio IMEI Code Status - *#06#
8. Jio Keyboard Change Code
किसी कारण बस आपको अपने जिओ फोन का Keyboard बार बार Change करना पड़ता है, तो आप नीचे दिए गए जिओ फोन सीक्रेट कोड की मदत से आसानी के साथ keyboard setting कर सकते है।
Jio Keyboard Setting - *#*#97#*#*
9. Network Setting Code
कभी न कभी हर कोई के फ़ोन में Network problem होती है, जिसके मदत से हमे Call या Massage करने में परेशानी होती है। लेकिन अगर आपके जिओ फोन में Network problem हो रही है, तो आप jio phone hidden settings की मदत से Network Problem Reset कर सकते है। बस आपको नीचे दिए गए Setting Code को Dial करना है।
Jio Reset Network Problem - *#*#46#*#*
10. Jio Diagnostic Problem
अगर आपको कभी ऐसा लगता है, की आपके जिओ फोन में Hardware Problem हो रही है, तो इसे Check करने के लिए आप जिओ फोन codes को इस्तेमाल कर सकते है। और इस Code से आप सभी तरह के हार्डवेयर समस्या देख सकते है।
Jio Diagnostic Problem - *#2886#
निष्कर्श
तो दोस्तो उम्मीद करता हु आपको Jio phone Secret Code पोस्ट Helpful लगा हो, तो अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करे। और आपको किसी प्रकार की Jio phone setting code इस्तेमाल करने मे परेसनी हो रही है, तो हमे कमेन्ट में जरूर बताएं।