किसी भी जिओ नंबर की कॉल डीटेल्स या मेसेज हिस्ट्री निकालना चाहते है, तो आप आसानी से निकाल सकते है। इसके लिए आपके पास एक जिओ का सिम होना अवश्यक है। यदि आपके पास जिओ SIM है, तो आप किसी भी जिओ नंबर की कॉल डेटेल्स, History आसानी से निकाल सकते है।
अभी के टाइम में जिओ यूजर की संख्या पहले के मुताबिक 3 गुनी बढ़ गयी है। इसकी सबसे बड़ी कारण जिओ की सस्ती Call, Internet और कुछ अच्छे फीचर्स है। जिसमे से एक सबसे अच्छा फीचर्स Jio call history है, जो आप किसी भी समय निकाल सकते है।
यह जिओ की तरफ से बिल्कुल फ्री Service है, और इसके लिए आपको कोई चार्ज देना नहीं होता है। तो चलिए आज के पोस्ट में Jio Call Details Kaise Nikale स्टेप बाई स्टेप जान लेते है।
इसे भी पढे,
Jio Call Details Kaise Nikale
जब कभी किसी कारण हमारे फ़ोन से कोई नंबर Delete हो जाता है, या फिर हमारा फ़ोन चोरी हो जाता है, तब आप इस ट्रिक के मदत से अपने Jio Sim की कॉल डिटेल 3 महीने पहले तक का निकाल सकते है।
अगर आप जिओ के इलावा किसी अन्य नंबर की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तो आप किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले पोस्ट को पढ़ सकते है। इस पोस्ट में आपको सभी टेलीकॉम सिम की कॉल डिटेल निकालने की लीगल प्रोसेस के बारे मे बताया है।
बस आपको नीचे दिए गए स्टेप की Follow करने है और आप जिओ नंबर की Outgoing call details और मेसेज History सिर्फ 2 मिनट में निकाल सकते है।
Note - यहां से आप सिर्फ Jio Outgoing कॉल की डिटेल ही निकाल सकते है, क्योंकि Jio कंपनी ने खुद ही Incoming Call हिस्ट्री बंद कर दिया है। इसलिए आप यहां से Incoming कॉल हिस्ट्री नही निकाल सकते है।
स्टेप 1). सबसे पहले आपको Relience Jio कंपनी का My Jio App को डॉनलोड करना होगा। यदि यह एप्लीकेशन आपके फ़ोन में पहले से उबलब्ध है, तो अछि बात है, नही तो यह आपको Playstore या Apple store पर मिल जाएगा। इस एप्लीकेशन को डॉनलोड करके Install कर लेना है।
स्टेप 2). अब My Jio App को Open करना है, उसके बाद आपको नीचे Go to telecom section का option मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3). उसके बाद आपको Current Plan और Data Balance का 2 ऑप्शन दिखेगा। आपको दूसरे ऑप्शन यानी Data Balance के ऑप्शन पर क्लिक कर देे।
स्टेप 4). अब आपको यहां Data, Call, SMS, Wifi का ऑप्शन show होगा। आप जो चाहे ऑप्शन को सेलेक्ट करके उसका डिटेल निकाल सकते है। लेकिन यहाँ हमे कॉल डिटेल निकलना है, तो Call के Option पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 5). उसके बाद आपके सामने जिओ नंबर की कॉल डेटेल्स Show हो जाएंगे। लेकिन यहां आपको Randomly 3 Days का ही Call डिटेल दिखेंगे। अगर आपको 3 महीने का कॉल डिटेल देखने है, तो नीचे Do you want to view details के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 6). अब आपके सामने कुछ इस तरह का Option दिखेगा जहाँ आपको Date सेलेक्ट करना है। यहां आपको कितना से कितना दिन तक का Call details देखने है, उतना सेलेक्ट कर लेना है।
लेकिन ध्यान दे आप यहां से 3 महीने के अंदर date सेलेक्ट करे, क्योंकि यहां आप 3 month से ज्यादा के कॉल डिटेल नही निकाल सकते है।
फिर आपको Date सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे View Statement, Email Statement और Dawnload Statement का ऑप्शन मिलेगा।
- View Statement – अगर आप अपने मोबाइल में ही
3 month का Call details जल्दी देखना चाहते है,तो view statement पर क्लिक कर दे। - Email Statement – यदि आप पूरी 3 month का Call details ईमेल के जरिये लेना चाहते है, तो Email statement के option पर क्लिक कर देना है। अब आपको यहां email डालना होगा आप कोई सा email डालकर submit कर दे। आपका 3 महीने का पूरी Call details आपके ईमेल पर भेज दिया जाएगा।
- Dawnload Statement – यदि आप अपना Jio call details PDF File में dawnload करना चाहते है, तो आप Dawnload Statement option को सलेक्ट करके डॉनलोड कर सकते है।
तो दोस्तो इस process को इस्तेमाल करके आप Jio number की Call Details निकाल सकते है। अगर आप किसी दूसरे jio number की Call डिटेल निकलना चाहते है, तो नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें।
किसी दूसरे Jio नंबर की Call History कैसे निकाले
यदि आपको किसी दूसरे जिओ नंबर की कॉल डिटेल निकालना है, तो सबसे पहले आपको उस number को My Jio App में Login करना होगा। लॉगिन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने है।
स्टेप 1). सबसे पहले My Jio App को open कर लेना है, उसके बाद Go to telecom section ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 2). अब आपको यहां Link new account का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपको Mobile ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
स्टेप 3). अब आप जिस नंबर को Add करके कॉल डिटेल निकलना चाहते है, उसको यहां inter करके Generate OTP के ऑप्शन पर क्लिक करके Otp verify कर लेना है। बस इतना करने के बाद आपका नंबर Successful Add हो जाता है।
जब आप अपने My jio app में किसी दूसरे नंबर को Add कर लेते है, तब आप पहले वाले Process को इस्तेमाल करके किसी दूसरे जिओ नंबर की Call details आसानी से निकाल सकते है।
FAQ: Jio Call History Kaise Nikale
मैं जिओ का कॉल हिस्ट्री कैसे प्राप्त कर सकता हूं
यदि आप जिओ का कॉल हिस्ट्री प्राप्त करना चाहते है, तो सबसे पहले आपको my jio app इनस्टॉल करके अपने नंबर से login करलेना है। उसके बाद आप data usage के ऑप्शन पर क्लिक करके कॉल हिस्ट्री प्राप्त कर सकते है।
Jio की incoming Call Details कैसे निकालें
जिओ की incoming कॉल डेटेल्स निकालने के लिए आपको my jio app डॉउनलोड कर लेना है, फिर आपको अपने जिओ number से login कर लेना है। अब आप data usage के ऑप्शन पर जाकर 1 महीने से लेकर 6 महीने तक call details निकलसकते है।
बिना OTP के Jio Number की Call Details कैसे निकालें
बिना OTP के जिओ नंबर की call details निकालने के लिए आपको my jio app में उसी नंबर से login करना है, जिस नंबर का कॉल डेटेल्स निकालना चाहतेहै। फिर आपको data usage ऑप्शन में जाकरआसानी से बिना ओटीपी के कॉल डेटेल्स निकाल सकतेहै।
निष्कर्ष
तो दोस्तो उम्मीद करता हु, आपको Jio call details kaise nikale पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपके पास कोई ऐसे दोस्त है, जो जिओ सिम इस्तेमाल करते है, और उन्हें कॉल डेटेल्स निकालने है तो उनके पास इस पोस्ट को ज़रूर शेयर करे।