Call details kaise nikale: आज के समय में मोबाइल की वजह से हम कुछ ही मिनटों में अनेक काम कर सकते हैं। मोबाइल से हम दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी व्यक्ति को कॉल कर सकते हैं। इस डिजिटल युग में सबकुछ संभव हो चूका हैं। अगर आप किसी व्यक्ति की कॉल डिटेल्स निकलना चाहते हों तो यह भी संभव हैं।

अक्सर हम किसी काम से किसी व्यक्ति की कॉल डिटेल्स निकलना चाहते हैं लेकिन हमें पता नही होता की कॉल डिटेल्स कैसे निकली जाती हैं। इस लेख में दी जानकारी को पढ़कर आप किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स आसानी से निकाल सकते हों। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते है।
Call Details Kaise Nikale (जानें आसान तरीके)
यहां मैंने E2PDF ऐप के बारे बताया है जिसके इस्तेमाल से आप किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स आसानी से निकाल सकते है। इसके अलावा मैंने Jio, Airtel, VI जैसे सभी टेलीकॉम की कॉल डिटेल्स निकालने का Official तरीके के बारे में भी बताया है, तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।
इसे भी पढे,
E2PDF ऐप से Call details kaise nikale
स्टेप 1: उपर दिये गये लिंक से E2PDF ऐप डाऊनलोड करके ओपन करें।
स्टेप 2: अब नीचे दिये गये Click to continue ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 3: अब Journal call log पर क्लिक करे।

स्टेप 4: अब आपको जितने दिन पुरानी कॉल डिटेल्स निकालने है वह डेट वहां पर डाले।

स्टेप 5: अब आपको जिस टाइप की कॉल डिटेल्स निकालनी है उस पर क्लिक करे।
स्टेप 6: अब PDF के सामने आपको अपने फाईल का नाम लिखना है।
स्टेप 7: अब आपको Expert to PDF पर क्लिक करना है।

बस इतना करने के बाद आप Jio, VI, Airtel इनमें से किसी भी सिम की कॉल डिटेल्स निकाल सकते है।
Mubble ऐप से Call details kaise nikale
- स्टेप 1: सबसे पहले आप गूगल से Mubble ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
- स्टेप 2: यहां आपको वही नंबर से Signup करने है, जिनका कॉल डिटेल्स देखना चाहते है।
- स्टेप 3: अब आपको Language सेलेक्ट करके सभी Permission Allow कर देना है।
- स्टेप 3: उसके बाद आपको जिस Email id पर PDF चाहिए उसे सेलेक्ट कर लेना है।
- स्टेप 4: उसके बाद आपको Accessibility में जाकर Balance Checker ऑप्शन On कर देना है।
- स्टेप 5: अब आपके सामने 3 ऑप्शन Show होंगे, आपको Bill Email पर क्लिक करके अपनी कॉल डिटेल्स की Pdf Email पर भेज देनी है।
इसे भी पढे,
अब आप अपने ईमेल आइडी में जाकर देख सकते है, आपकी 30 days का कॉल डिटेल निकल गया होगा। तो इस ऐप के द्वारा आप Call details of any number का निकाल सकते है।
Jio सिम की Call details kaise nikale
यहा आप जिओ सिम की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आप My Jio App का इस्तेमाल कर सकते है। बस आप नीचे दिए स्टेप को फॉलो करे।
My Jio ऐप से कॉल डिटेल्स कैसे निकाले
स्टेप 1: सबसे पहले उपर दिये गए लिंक पर क्लीक करके My jio ऐप डाउनलोड करके ओपन करें।
स्टेप 2: अब अपना मोबाइल नंबर डालकर रजीस्टर करें।
स्टेप 3: अब सर्च बार में जाएं।

स्टेप 4: अब My Statement सर्च करे और उस पर क्लिक करे।
स्टेप 5: अब यहां पर आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे। 7 days, 15 days और 30 days आपको जितने दिन की कॉल डिटेल्स निकालनी है उसके हिसाब से इन तीन ऑप्शन में से एक ऑप्शन चुनें।

स्टेप 6: आप Custom dates पर क्लीक करके भी date to date कॉल डिटेल्स निकल सकते हों।
स्टेप 7: अगर आपको कॉल डिटेल डायरेक्ट मोबाइल में देखनी है तो View statement पर क्लीक करें। आपको मोबाईल स्क्रीन पर कॉल डिटेल्स आ जाएगी।

स्टेप 8: अगर आपको कॉल डिटेल्स ई-मेल में डाउनलोड करनी है तो नीचे दिए गए ऑप्शन E-mail statement पर क्लीक करें। उसके बाद ई-मेल में जाये और वहां पर आपको एक लिंक दिखाई देगा उसपर क्लीक करके अपनी कॉल डिटेल्स डाउनलोड कर सकते है।

बस कुछ इस तरह से आप My jio ऐप से कॉल डिटेल्स निकाल सकते है।
Airtel सिम की Call details kaise nikale
एक मैसेज करके एयरटेल नंबर की कॉल डेटल्स आसानी से निकाल सकते है। बस आपको नीचे दिए स्टेप को फॉलो करना है।
Message करके कॉल डिटेल्स कैसे निकाले
स्टेप 1: सबसे पहले फोन का मेसेज ऐप ओपन करे।
स्टेप 2: अब नीचे दिये (+ प्लस) आयकॉन पर क्लिक करे।
स्टेप 3: Recipient के सामने 121 टाईप करे सही वाले आयकन पर क्लिक करे।
स्टेप 4: अब text message मे जाये EPREBILL टाईप करे उसके सामने जिस महीने की कॉल डिटेल्स निकालनी है उसे डाले । जैसे- सितंबर की निकालने है तो SEP ऐसा टाईप करे उसके आगे अपनी ईमेल आयडी डालें।
EPREBILL < SPACE > month name < SPACE > email adress

स्टेप 5: अब Send पर क्लिक करके कुछ देर इंतजार करे और आपके सामने एक कोड आयेगा उस कोड को कॉपी करें।
स्टेप 6: अब ई-मेल मे जाये जो नया ईमेल आया होगा उस पर क्लिक करे अब नीचे स्क्रोल करे।
स्टेप 7: अब नीचे एक PDF दिखाई दे रही होगी उस पर क्लिक करके उसे ओपन करे।
स्टेप 8: अब अपने जो कोड कॉपी किया है उसे यहाकर Open पर क्लीक करें।
Vi सिम की Call details kaise nikale
VI ऐप के इस्तेमाल से आप वीआई सिम की कॉल डिटेल्स निकाल सकते है, नीचे बताए तरीके को फॉलो करे।
Vi ऐप से कॉल डिटेल्स कैसे निकाले
- स्टेप 1: उपर दिये गये लिंक पर क्लीक करके VI ऐप डाउनलोड करके ओपन करें।
- स्टेप 2: उपर दिये गए My Account वाले आयकन पर क्लिक करे।

- स्टेप 3: Usage history पर क्लिक करे।

- स्टेप 4: उपर दिये गये Call and SMS पर क्लिक करे।

- स्टेप 5: नीचे दिये गये Gate Prepared Bill वाले ऑप्शन पर क्लीक करे।

- स्टेप 6: अब आपको जिस महीने का कॉल डिटेल्स निकालना है उसपर क्लिक करे।
- स्टेप 7: अब Email bill पर क्लिक करके 30 मिनिट इंतजार करें।

- स्टेप 8: थोडी देर में आपके पास एक ई-मेल आयेगा आएगा उसे ओपन करें।
- स्टेप 9: अब नीचे स्क्रोल करे अब पीडीएफ पर क्लिक करके उसे ओपन करे।
- स्टेप 10: अब आपको एक एक पासवर्ड डालना हैं। जिसमें आपके नाम का पहला लेटर, सरनेम का पहला लेटर और आपके मोबाइल नंबर के लास्ट के 4 अंक डालने हैं। बस थोडी देर बाद आपके सामने कॉल डिटेल्स दिखाई देंगी।
निष्कर्ष: Call History Kaise Nikale
तो दोस्तों कुछ इस तरीके से आप आसानी से कॉल डिटेल्स निकाल सकते हों। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई है, तो नीचे कमेन्ट मे जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के पास जरूर शेयर करे जिन्हे Call Details निकालने मे परेसनी होती है।