यदि आपको भी मेरी तरह इंग्लिश नही आती है, और आप सोच रहे है, की व्हाट्सएप पर इंग्लिश में चैट कैसे करें तो आप बिलकुल सही पोस्ट को पढ़ रहे है। इस पोस्ट में आपको ऐसी ट्रिक बताऊंगा, जिससे आप ह्वाट्सऐप, फ़ेसबुक या किसी भी सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों से इंग्लिश में चैट बड़ी आसानी से कर सकते है।

वैसे तो आप गूगल ट्रांसलेट की मदत से Chat Translate in english करके अपने दोस्तों से चैट कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको बार-बार चैट को copy paste करने होंगे,जो की काफी बोरिंग आईडिया है।
इसे भी पढे,
इसलिए आज के पोस्ट में आपको बिना copy paste किये इंग्लिश में चैट करने का सबसे आसान तरीका बताया है, जहां आप एक क्लिक में Hindi to english और English to hindi translate कर सकते है। तो चलिए आज के पोस्ट में whatsapp par english me chat kaise kare स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।
व्हाट्सएप पर इंग्लिश में चैट कैसे करें?
बिना कॉपी पेस्ट किये व्हाट्सएप्प पर इंग्लिश में चैटिंग करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करने है। तो चलिए इंग्लिश में चैट कैसे करे स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।
स्टेप 1). सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से Hi Transalate ऐप्प को डॉनलोड कर लेना है।
स्टेप 2). उसके बाद आपको यहां Permission Allow कर देना है। इसके लिए आपको Turn on accessiblity के ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको Hi Translate के ऑप्शन पर क्लिक करके ON कर देना है।

स्टेप 3). अब आपको एप्लीकेशन के home screen पर आना है, और यहां Power button को On कर देना है। जिससे आपके फ़ोन के स्क्रीन पर Search Button दिखने लगेगा।

स्टेप 4). इतना करने के बाद आपको language सेलेक्ट करना है। जहां आपको 1st वाले ऑप्शन में अपना भाषा सेलेक्ट करना है, यहां मैंने Hindi सेलेक्ट किया है। उसके बाद 2nd वाले ऑप्शन में आपको उस भाषा को सेलेक्ट करना है जिसे आप अपने भाषा मे translate करना चाहते है, यहां मैंने English सेलेक्ट किया है।

स्टेप 5). अब आपको अपने whatsapp, facebook या किसी भी सोशल मीडिया ऐप्प पर चले जाना है। यदि किसी ने आपसे english में चैट किया है, तो Search button को लेकर उस word पर press कर देना है। तो वह इंग्लिश भाषा हिंदी में ट्रांसलेट हो जाएगा।
स्टेप 6). अगर आप उसका reply इंग्लिश में देना चाहते है, तो आपको Chat box में हिंदी typing करके search button को उसपर press कर देना है। तो आपका हिंदी चैट इंग्लिश में translate हो जाएगा।
तो दोस्तो कुछ इस तरह से Whatsapp chatting English to hindi तथा Hindi to english एक क्लिक में करके अपने दोस्तों से इंग्लिश में चैटिंग कर सकते है।
निष्कर्ष
तो दोस्तो उम्मीद करता हु,आपको व्हाट्सएप्प पर इंग्लिश में चैट कैसे करे पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट helpful लगी, तो अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करे। और इस पोस्ट से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या है, तो नीचे कमेंट में बताए।