2024 में Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए – (100% Working)

Instagram Par Follower Kaise Badhaye: यदि आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ़ॉलोवर्स बढ़ाने के बारे में सोच रहे है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है, यहां हमने सभी रियल इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोवर्स बढ़ाने के तरीक़े बताए है।

क्यूकी आज के समय में यूट्यूब और गूगल पर ऐसे बहुत से वीडियो और पोस्ट मिलेंगे, जो इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए और 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए तरीक़े को बताया है।

लेकिन यह सभी तरीक़े बिलकुल ही Fake होते है, इसलिए हमने काफ़ी रिसर्च के बाद फ्री में फॉलोअर्स बढ़ाने के तरीक़े बताये है, जिसके मदत से आप इंस्टाग्राम पर Genuine फ़ॉलोवर्स आसानी से बढ़ा सकते है।

instagram par follower kaise badhaye, इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए, इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीक़ा

बहुत से लोग आज के समय में इंस्टाग्राम पर फेमस हो कर अच्छा ख़शा पैसे कमा रहे है और बड़ेबड़े सेलेब्रिटी बन चुके है। इसलिए अगर आपको भी इंस्टाग्राम से पैसा कमाना है, तो आपको भी अपने इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स जरूर बढ़ाना चाहिए। तो चलिए आज के पोस्ट में इन सभी तरीक़े के बारे में स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।

Contents show

Instagram Par Followers Kaise Badhaye

इस पोस्ट में हमने इंस्टाग्राम पर फ्री में फ़ॉलोवर्स बढ़ाने के लिए कुछ ऐसे कमाल की सेटिंग्स और टिप्स के बारे में बताया है, जिसे करने के बाद आपके इंस्टाग्राम पोस्ट और रील्स की Reach अच्छी बढ़ जाएगी।

इतना ही नहीं इन सेटिंग्स, टिप्स के अलावा हम आपको कुछ ऐसे Apps और Website के बारे में भी बताएंगे, जिसके इस्तेमाल से आप कम समय में इंस्टाग्राम पर ज़्यादा फ़ॉलोवर्स बढ़ा लेंगे। तो चलिए इन सभी तरीक़े को स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।

इसे भी पढे

1. Instagram अकाउंट Professional अकाउंट में बदले

Instagram पर फ़ॉलोवर्स बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलना होगा जिससे आपका नार्मल अकाउंट एक क्रिएटर अकाउंट में बदल जाएगा।

जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच कर लेंगे, तब आपको बहुत से एक्स्ट्रा tools और features फ्री में मिलेंगे जिसे इस्तेमाल करके आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को जल्दी Grow कर पायेंगे।

  • सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम Profile में चले जाना है, फिर आपको सबसे ऊपर 3 dot के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद Setting के ऑप्शन पर क्लिक करके Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको सबसे नीचे Switch to Professional Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आप यहाँ अपने हिसाब से Terms & Conditions को फॉलो करके डन कर दे।

जब आप इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच हो जाएगा, तब आपको Reels play button का ऑप्शन मिलेगाजिसके बाद आप इंस्टाग्राम रिल्स पर ज़्यादा View लाकर हर महीने $50 से $500 डॉलर तक की Bonus इनकम कमा सकते है।

2. Instagram प्रोफाइल Optimize करे

इंस्टाग्राम अकाउंट को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आपको Profile को प्रोफेशनल बनाना होगा। इसके लिए आपको एक अच्छा सा अपने निश अनुसार प्रोफाइल फोटो और Bio लिखना होगा।

जब भी आप इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए प्रोफाइल फोटो बनाये तो उसे सिंपल और हाई क्वालिटी में बनाये। जिससे लोग एक नज़र देखकर आकर्षित हो जाये और अकाउंट को फॉलो कर ले।

इसके अलावा आपको इंस्टाग्राम के Bio सिंपल और बेहतरीन शब्दो में लिखना है। जहां आपको अपने निश अनुसार Keyword को इस्तेमाल करना है, और साथ में अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिंक देने है।

3. Instagram पर Daily पोस्ट करे

डेली पोस्ट करके इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोवर्स बढ़ाने का सबसे बेस्ट तरीक़ा है, इसके लिए आप अपने इंस्टाग्राम पर नियमितरूप से रोजाना 3 से 4 पोस्ट जरूर करे। जिससे आपके follower उसे like, comment और share करेंगे तो आपकी रीच बढ़ेगी।

दोस्तो अगर आप रोजाना इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते है तो आपके अकाउंट पर जल्दी फॉलोअर्स बढ़ना सुरू हो जाएगा। जिससे आप काम समय मे ज्यादा बढ़ा लेंगे।

4. दूसरे लोगो को Follow करके Like और Comment करे

दोस्तो आपको अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको दूसरे मशहूर लोगो के अकाउंट को भी जरूर फॉलो करना चाहिए। और इसके साथ दूसरे लोगो के पोस्ट पर कमेंट और लाइक करते रहना चाहिए।

इससे आपके खुद के अकाउंट को फायदा होता है। और आपके अकाउंट के फॉलोअर्स को बढ़ने में मदद मिलती है। दोस्तो आपको हमेशा अपना niche से जुड़े हुए लोगो के अकाउंट को ही फॉलो करना चाहिए।

जिससे आपको वहा पर ऐसी पब्लिक मिल सके जो आपके पोस्ट को भी पसंद करे। अगर आप दूसरे लोगो के पोस्ट या रील पर अच्छा कमेंट्स करते है तो आपके कमेंट को देखकर लोग आपकी प्रोफाइल जरूर देखेंगे और आपको फॉलो भी जरूर करेंगे।

5. अपने Niche अनुसार पोस्ट डाले

दोस्तो अगर आप एक प्रोफेशनल अकाउंट बना भी लेते है पर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अलग अलग niche का कंटेंट डालते है, तो लोग आपको कभी फॉलो नहीं करेगे।

इसका कारण है की लोग हमेशा अपने पसंद के लोगो को ही फॉलो करते है। उदाहरण के लिए अगर किसी को डांस के वीडियो पसंद है, तो वो ऐसे ही लोगो को फॉलो करेगा इसलिए आपको अपने niche अनुसार post publish करनी चाहिए जिससे आपके फॉलोअर्स बढ़े।

आपको अपने niche को सेलेक्ट करने से पहले यह भी चेक कर लेना चाहिए की आप जो niche चुन रहे है। उस niche के ऑडियंस आपने आस पास है भी या नही। अगर आप सही niche चुनते है तो आपके Insta फॉलोअर्स जरूर बढ़ेंगे।

6. Trending Topic पर पोस्ट करे

दोस्तो अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर नियमित पोस्ट करते है तो आपको इस बात का ध्यान रखे रहना चाहिए की आप ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर भी पोस्ट जरूर करे।

दोस्तो हर महीने कई सारे इंस्टाग्राम trends video चलते रहते है जिसका फायदा आप अपने पोस्ट की रीच बढ़ाने के लिए कर सकते है। अगर आप ट्रेंडिंग चीजों पर वीडियो बनाते है या पोस्ट करते है तो आपके वायरल होने के चांस भी उतने ही ज्यादा बढ़ जाते है।

दोस्तो अगर आपको यह जानना है की आखिर आप ट्रेंडिंग टॉपिक्स को कैसे पता करे तो इसके लिए आप गूगल ट्रेंड्स, फेसबुक, या इंस्टाग्राम का सहारा ले सकते है।

अगर आपका कोई भी एक वीडियो या पोस्ट ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर Viral हो जाता है, तो आपके बाकी सभी पोस्ट और वीडियो पर भी रीच आ जायेगी और आपके फॉलोअर्स भी तेजी से बढ़ने लगेंगे।

7. अपने Instagram पोस्ट में Hashtag का उपयोग करे

दोस्तो अगर आपको इंस्टाग्राम में फॉलोवर्स को बढ़ाना है तो आपको अपने इंस्टाग्राम के पोस्ट में #tag का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

जब भी आप किसी भी तरह का पोस्ट करे हमेशा आप उसमे एक कैप्शन और उस पोस्ट से जुड़े ट्रेंडिंग Hashtag को जरूर जोड़े। ऐसा करने पर जो भी लोगो उस हैशटैग को सर्च करेगा, या फिर उस हैशटैग से जुड़े पोस्ट को लाइक या शेयर करेगा।

तो आपकी पोस्ट उसके पास पहुंच जाएगी। और अगर आपकी पोस्ट उन लोगो को पसंद आती है तो वह आपको जरूर फॉलो करेंगे।

8. अपने Post में लोगो को Tag करे

दोस्तो जब भी आप अपने इंस्टाग्राम की किसी भी पोस्ट को डाले तब आप उसके नीचे पॉपुलर व्यक्तियों को जरूर टैग करे। ऐसा करनेपर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोवर्स जरूर बढ़ेंगे।

Instagram पर tag करने के लिए आप को पोस्ट करते समय tag people के ऑप्शन पर क्लिक करके ऐसे लोगो को tag करना हैजो आपके पोस्ट को जरूर देख सके और आपके पोस्ट पर लाइक कॉमेंट कर सके।

इसके अलावा दोस्तो आप अपने इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स को बढ़ाने के लिए अपने दोस्तो या फिर रिलेटिव से कह कर खुद को दूसरे लोगो के पोस्ट में भी Tag करवा सकते है इससे आपके अकाउंट के रीच में इजाफा होगी और आपके फॉलोवर्स भी बढ़ेंगे।

9. Instagram पर Reels वीडियो बनाए

दोस्तो जब से भारत में tik tok बैन हुआ है तब से लोग इंस्टाग्राम पर रील पर सिफ्ट हो गए है। और आज के समय में लोग इसपर अपना बहुत समय बिताते है। इसलिए दोस्तो अगर आपको भी वायरल होना है तो आपको अपने इंस्टाग्राम पर रील वीडियो नियमित तौर पर daily reels upload करते रहना चाहिए।

इसके अलावा आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर ही रील बनानी चाहिए और सबसे जरूरी क्वांटिटी से ज्यादा आपको quality पर ध्यान देना चाहिए।

10. Instagram पर रोज़ाना Story लगाये

दोस्तो अगर आपको इंस्टाग्राम पर फेमस होना है और अपने फॉलोवर्स को बढ़ाना है तो आपको रोजाना इंस्टाग्राम स्टोरीज को लगाते रहना चाहिए। जिस तरह से व्हाट्सएप में स्टेटस का फीचर बनाई है, उसी तरह से इंस्टाग्राम में स्टोरीज है यह भी उसी तरह से 24 घंटे में ही गायब हो जाती है।

दोस्तो अगर आप रोजाना अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरीज लगाते है तो आपके फॉलोवर्स आपको रोज वहा से डायरेक्ट देख सकते है। इसके अलावा आप उनके home सेक्शन में भी दिख जायेगे जिससे आप लोगो के नजर में बने रहेंगे।

इसके अलावा दोस्तो आप अपने प्रोफाइल अट्रैक्टिव बनाने के लिए यहां पर अपने स्टोरीज को हाईलाइट बना के भी रख सकते है।जिससे जो भी आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आए वो इनको देख सके। और उनको देखने के बाद आपको फॉलो कर ले।

11. अपना Instagram का Engagdment बढ़ाये

दोस्तो अगर आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स को बढ़ाना है तो आपको अपने इंस्टाग्राम के user engagement को बढ़ाना चाहिए। यूजर engagement का मतलब है, की आप अपने फॉलोवर्स के कमेंट्स का जवाब दे उनके डीएम का जवाब दे।

इससे आपको अपने फॉलोअर्स को जानने का और भी मौका मिलेगा। जिसके मदद से आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के रीच भी बढ़ जाएगी।इसके अलावा दोस्तो आपको हफ्ते में कम से कम एक बार तो जरूर इंस्टाग्राम पर लाइव जाना है।

12. अपने Instagram पर Collaboration करे

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने का तरीक़ा सबसे अछा दूसरे लोगो के साथ इंस्टाग्राम पर जरूर collaboration जरूर करे क्यूकी Youtube और दूसरे सोशल मीडिया पर content creator के collaboration काफी trending टॉपिक है।

दोस्तो अगर आप अपने इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स को बढ़ाना चाहते है तो आपको ऐसे व्यक्ति के साथ को कोलैबोरेशन करना चाहिए जिसके फॉलोवर्स आपसे ज्यादा हो।

13. अपने Instagram को Ads द्वारा Promote करे

अगर आपको Ads के द्वारा फॉलोवर्स बढ़ाना है, तो आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को ads promote के जरिए प्रमोट करना चाहिए। अगर आप इंस्टाग्राम के अकाउंट को प्रमोट करते है तो आपके अकाउंट की reach अच्छी बढ़ेगी।

और आपके पोस्ट ऐसे लोगो तक पहुंच जाएगी, जो आपके जैसे बनाये गए कंटेंट को पसंद करता है। दोस्तो इंस्टाग्राम पर पहले से ही फॉलोवर्स बढ़ाने का paid तरीका मौजूद है।

अगर आपको लगता है आपके कंटेंट में कोई कमी नहीं है और आप पूरा क्वालिटी कंटेंट बना रहे है लेकिन आपके वीडियो के रीच के कारण वायरल नही हो पा रहे है तो आप ऐसे में इंस्टाग्राम पर ही पैसे दे कर अपने रीच को बढ़ा सकते है।

दोस्तो ये paid service ज्यादा महंगी नही है और ऐसा करने से आपके अकाउंट में कोई भी परेशानी नही आयेगी।

14. अपने Instagram को दूसरे सोशल मीडिया पर Promote करे

दोस्तो कई बार ऐसा होता है की कोई सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही रहकर अपने इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स को नहीं बढ़ा पाता है और कोई दूसरा नया इंसान दूसरे जगह प्लेटफार्म पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट प्रमोट करके अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को एक झटके में बढ़ा लेता है।

इसलिए दोस्तो आपको अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए केवल इंस्टाग्राम पर ही मेहनत नहीं करनी चाहिए। आप अपने इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स को दूसरे प्लेटफार्म पर प्रमोट करके भी बढ़ा सकते है।

आप अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट के डायरेक्ट लिंक अपने दूसरे सोशल मीडिया साइट्स जैसे youtube, facebook, या instagram पर डाल कर प्रमोट कर सकते है। ऐसा करने पर दोस्तो जिन लोगों ने भी आपको दूसरे प्लेटफार्म पर फॉलो किया हुआ होगा। वो अगर इंस्टाग्राम पर होंगे तो आपके अकाउंट को देखकर जरूर आपको फॉलो करेंगे।

15. अपने Instagram पर नयी चीजे Try करे

दोस्तो अगर आपको अपने इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स को बढ़ाना है, तो आपको हमेशा अपने इंस्टाग्राम content के साथ नयी चीजे try करते रहना चाहिए। क्युकी दोस्तो कई बार ऐसा भी होता है की हमे जो पसंद है वो वायरल नही हो पाता है पर ऐसी कोई चीज वायरल हो जाती है।

जिसके बारे में आपने सोचा भी नही होता है। इसलिए दोस्तो आपको हमेशा इंस्टाग्राम पर अपने reels और post में बदलाव कर कर के डालते रहना है। ऐसा करने से शायद कोई एक ऐसा पोस्ट आपका वायरल हो जाए और वहा से आपकी किस्मत बदल जाए।

इसके अलावा दोस्तो आप अपने इंस्टाग्राम पर अपने सभी पोस्ट और रील को देख कर ये भी पता कर सकते है की आपके फॉलोवर्स को आपकी किस तरह के पोस्ट पसंद रहे है। और आप उसके बाद उसी तरह के पोस्ट को करना शुरू कर देना चाहिए।

Asia App से इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोवर्स बढ़ाए

Asia followers इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने वाला ऐप लिस्ट में सबसे पहला नंबर पर है। जिसके मदद से आप बड़ी आसानी से इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स बढ़ा सकते है, और इसका इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है।

Asia followers ऐप के अंदर आपको Coins देखने को मिलते है। इन कॉइन को इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स बढ़ाने होते है। इन कॉइन को आप Asia followers ऐप में ही बड़ी आसानी से कमा सकते है। यह Coin आपको कुछ Task के बदले  बिलकुल मुफ़्त दिए जाते है।

Asia App से फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए?

  • स्टेप 1. सबसे पहले आपको गूगल से Asia App को डाउनलोड कर लेना है।
  • स्टेप 2. अब आपको आपने फ़ोन में Asia ऐप को ओपन कर लेना है।
  • स्टेप 3. उसके बाद आप अपना Email Id डालकर लॉगिन प्रक्रिया को पूरा कर लेना है।
  • स्टेप 4. अब आप Asia App मे टास्क पूरा करके कुछ Coin को इकट्टा कर लेना है।
  • स्टेप 5. फिर आप Get Followers पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 6. अब आपको सर्च बॉक्स मे अपना Insta Id डालकर सबमिट कर देना है।

बस इतना करने के बाद आपके आपका फ़ॉलोवर्स बढ़ना सुरू हो जाएगा। अगर आपको ज़्यादा फ़ॉलोवर्स बढ़ाने है, तो आपको यह ज़्यादा से ज़्यादा कॉइन्स को इकट्ठा करने होंगे।

App NameAsia followers app
App Size2.72 mb
Rating4.5/5
Download1 million+

Instagram पर Followers बढ़ाने वाली Website

बहुत से लोग अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए वेबसाइट का भी इस्तेमाल करते है। और उनके मदद से अपने फॉलोवर्स को बढ़ाते है।

इसलिए इस पोस्ट मे मैंने 4 बेस्ट फॉलोवर्स बढ़ाने वाली वेबसाईट के बारे मे बताया है। जिनके इस्तेमाल से आप अपने इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स बढ़ा सकते है।

  • Instafollowers Website
  • Followeran Website
  • Getinsfollowers Website
  • Mr.insta Website

FAQ: इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में

फ्री में इंस्टाग्राम फ़ॉलोवर्स बढ़ाने के लिए Follower plus  app तथा Instafollowers website का इस्तेमाल करे यहाँ से आप बड़ी आसानी से इंस्टाग्राम पर फ्री में फ़ॉलोवर्स बढ़ा सकते है।

इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोवर्स बढ़ाने वाला ऐप कौन सा है

इंस्टाग्राम पर followers बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा ऐप्स Follower plus app और Good deal follower IG है। जिसके इस्तेमाल से आप कम समय में ज़्यादा फ़ॉलोवर्स बढ़ा सकते है।

1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

1 दिन में 1000 फ़ॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम को ad promote तथा Mr.insta जैसी वेबसाइट को इस्तेमाल करनी होगी। या फिर आपको viral पोस्ट डालनी होगी।

निष्कर्ष

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ, आपको instagram par follower kaise badhaye पोस्ट पसंद आयी होगी। अगर इस पोस्ट से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या है, तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताये।

अगर आपके दोस्त भी इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ाने के तरीक़े ढूँढते है, तो यह पोस्ट उनके पास ज़रूर शेयर करे।

Hello Dosto Mera Name Md Masoom Raja Hai Mai BSC (Bachelor of Science Computer) kiya hu. Mai is website par, blogging tips, paise kaise kamaye,Online Internet tips & Tricks ki jankari share karta hu..

Leave a Comment