Whatsapp पर दोस्त ने किया Block खुद को Unblock कैसे करे – (100% Working)

क्या आपको भी Dost/Gf ने Whatsapp पर Block कर दिया है, तो आप व्हाट्सप्प पर खुद को अनब्लॉक कैसे करे सोच रहे है, तो धैर्य रखिये आज मैं आपको लेटेस्ट तरीका बताने हु। जिसे आप इस्तेमाल करके अपने रूठे हुए दोस्त से चैट करके मना सकते है।

वैसे तो गूगल पर बहोत से आर्टिकल मौजूद है, जो Whatsapp पर खुद को Unblock करने के लिए दावा करते है, लेकिन वो सभी काफी पुरानी Trick है, जो पहले काम करती थी लेकिन अब ये ट्रिक काम नही करती है।

Khud ko unblock kaise kare,whatsapp par khud se unblock kaise kare,block number par massage kaise kare,block number unblock kaise kare,

पहले के ट्रिक में आप अपने Whatsapp सेटिंग में जाकर पुराने अकाउंट को डिलीट करके नई Account Create करने से अनब्लॉक हो जाता था।

लेकिन व्हाट्सप्प का यह Bug पूरी तरह से हटा दिया गया है। अब आप इस तरह से अपने व्हाट्सप्प नंबर को Unblock नही कर सकते है।

Whatsapp पर कोई Block कर दे, तो कैसे पता करें

अगर कोई व्यक्ति आपको अचानक से Whatsapp पर ब्लॉक कर दे, तो उसे पता करने का तरीका आपको नीचे दिये गये स्टेप में बता दिया है, अगर आपका पॉइंट्स नीचे दिए गए Points से मैच कर रहा है, तो आपका नंबर Block हो चुका है।

😱क्या आपकी गर्लफ्रेंड किसी और से बात करके धोका तो नहीं दे रही है? इसका पता लगाने के लिए आप GF ki Call Details Kaise Nikale पोस्ट को पढे।

  • नंबर Block होने के बाद Profile, Status और Last Seen दिखना बंद हो जाएगा।
  • जब आप उनको Massage करेंगे तब Single Tick लग के रह जाएगा। जिससे पता लगता है, की आपका Massage वो नही पढ़ रहा।
  • व्हाट्सप्प पर Audio, Video कॉल लगाकर पता कर सकते है, की आपका नंबर ब्लॉक है या नहीं।

अगर आपको भी ऊपर दिए गए points मिल रहे है, तो आपका नंबर Permanently Block हो गया है। अब आप खुद का नंबर अनब्लॉक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।

Whatsapp पर खुद को Unblock कैसे करे

दोस्त या Gf की गुस्सा आज के समय मे आम बात है, कई बार गुस्सा के कारण हमें Whatsapp पर Block भी कर देते है। जिससे हमें उनसे बात करने का कोई जरिया नही होता है। इसलिए हमें ऐसे ट्रिक को इस्तेमाल कर के उन्हें खुद को Unblock करना पड़ता है।

मगर ऐसे ट्रिक बहोत कम लोगो को पता होता है, इसलिए आप मेरे बताये ट्रिक को इस्तेमाल करके किसी भी block नंबर पर Massage कर सकते हो। तो चलिए व्हाट्सप्प पर खुद को अनब्लॉक कैसे करे तरीका स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।

खुद को unblock कैसे करे व्हाट्सप्प पर

Step1: सबसे पहले आपको एक और फ़ोन लेना है, जिसमे दूसरे नंबर से व्हाट्सप्प बना हो। चाहे तो आप अपने फ़ोन में Gb Whatsapp डाउनलोड करके New नंबर से एक व्हाट्सप्प अकाउंट बना सकते है।

Step2: उसके बाद आप अपने New नंबर वाले व्हाट्सप्प में जाकर (जो व्हाट्सएप्प अपने अभी बनाया है) उसमे एक Group Create करना है ।

Step3: Simply आपको 3 dot पर क्लिक करके New Group के Option पर क्लिक करना है।

Khud ko unblock kaise kare,whatsapp par khud se unblock kaise kare,block number par massage kaise kare,block number unblock kaise kare,

Step4: अब आपको Group में number Add करना होगा। Simply आपको अपने Old नंबर और dost/Gf का नंबर Add करना है, जिसने आपको Block कर दिया है। कुछ इस तरह

Khud ko unblock kaise kare,whatsapp par khud se unblock kaise kare,block number par massage kaise kare,block number unblock kaise kare,

जब आप इतना कर लेते है, तब आपका एक Group Create हो जाएगा। जिसमे 3 व्यक्ति Add होंगे आपका old नंबर, New नंबर और आपके दोस्त का block नंबर होंगे।

और अब आप new नंबर को group से Remove कर दे (यानी खुद Remove हो जाये) और अपने old नंबर को Admin बना दे। जिससे आपके old नंबर और आपके दोस्त का नंबर एक साथ हो जाएंगे।

Khud ko unblock kaise kare,whatsapp par khud se unblock kaise kare,block number par massage kaise kare,block number unblock kaise kare,

उसके बाद आप अपने दोस्त से आसानी से बात कर सकते है। और यह new Trick को Same तरीके से इस्तेमाल करके जितना बार चाहे उतना बार खुद से अनब्लॉक हो सकते है।

खुद से Unblock करने के फायदे

  • यह Trick को इस्तेमाल करके आप अपने दोस्त को परेशान (Shock) कर सकते है।
  • इस ट्रिक को same तरीके से जितना बार चाहे उतना बार Unbkock कर सकते है।
  • इस ट्रिक को इस्तेमाल करके आप अपने दोस्त को मना सकते है।

निष्कर्ष

तो दोस्तो मैं उम्मीद करता हु आपको यह नई “Whatsapp par khud ko unblock kaise kare” तरीक़ा पसंद आई होगी। अगर इससे जुड़ी कोई भी सवाल है, तो नीचे आप हमें बता सकते है।

यदि आगे चलकर यह ट्रिक काम नहीं करते है, तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़कर इसके बारे में ज़रूर जानकारी दे। हम आपके दिये समस्या का समाधान ज़रूर करेंगे।

Hello Dosto Mera Name Md Masoom Raja Hai Mai BSC (Bachelor of Science Computer) kiya hu. Mai is website par, blogging tips, paise kaise kamaye,Online Internet tips & Tricks ki jankari share karta hu..

Leave a Comment