अगर आप एंड्राइड फ़ोन इस्तेमाल करते है, तो आप Paisa kamane wala App के मदत से लाखों रुपए की कमाई कर सकते है। लेकिन सबसे पहले आपको एक सही ऐप का चुनाव करना होगा। क्यूकी अभी के समय में प्लेस्टोर पर 90% ऐप Fake होते है।
आपके साथ कोई Froud ना हो इसलिए आज मैं आपको उन 10% रियल पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में बताने वाला हु, जिसे इस्तेमाल करके आप असानी से घर बैठे पैसा कमा सकते है।
App के ज़रिए पैसा कमाने के लिए आपके पास एक Android मोबाइल और अच्छी Internet का होना जरूरी है, जो कि आज के समय मे हर किसी के पास होता है।
अब जो मैं आपको घर बैठे पैसे कमाने वाला ऐप्स के बारे में बताने वाला हुँ, वो सभी भ्रोसेमंद है। इन सभी एप्लीकेशन से आप रोज़ का ₹500 से ₹1000 रुपये तक आसानी से कमा सकते है।
2024 में Paisa Kamane Wala App
अगर आप एक Student है, तो आप इन सभी ऐप्स को इस्तेमाल करके अपना Pocket Money आसानी से निकाल सकते है। वैसे तो गूगल पर ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए ऐप्स बहोत से है, लेकिन उसके लिए आपको Trusted Gaming App को ढूँढना होगा।
इसलिए इस पोस्ट मे मैंने काफी रिसर्च के बाद 17+ रियल पैसा कमाने वाला ऐप के बारे मे बताने वाला हु, जहा से ऐप Earn करके Paytm Cash कमा सकते है।
यह सभी Apps को इस्तेमाल करना बहोत आसान है, बस आपको इनमे Refer System या कुछ Task मिलेगा जिसे आपको करके आप ऐप से पैसे कमा सकते है।
1. Upstox – सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप
अभी तक जितने भी ऐप्प मैंने बताया है, उनमें से सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप है। आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है, की यह ऐप्प per refer ₹1200 दे रही है। जहाँ मात्र एक रेफेर करके अपने बैंक एकाउंट में भेज सकते है।
यह ऐप्प 100% Trusted पैसे कमाने वाले ऐप में गिनती आती है, क्योंकि यहां से मैंने खुद 5 हजार से ज्यादा रुपये कमाए है। इसलिए यह ऐप्प मेरी तरफ से पूरी verified है।
इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए लिंक से App डॉनलोड कर लेने है। और उसमें demat account बना लेने है। अगर आपको डिमैट एकाउंट बनाना नही आता तो Upstox डिमैट एकाउंट कैसे बनाये पोस्ट को पढ़ सकते है।
Upstox से पैसे कैसे कमाए
- स्टेप 1. सबसे पहले आपको Upstox ऐप को डॉनलोड कर लेना है।
- स्टेप 2. उसके बाद आपको यहां अपना आधार कार्ड और पान कार्ड इस्तेमाल करके Demat Account बना लेना है।
- स्टेप 3. जब आप इतना कर देते है, तब आपको 3 डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- स्टेप 4. फिर आपको Refer & Earn वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- स्टेप 5. उसके बाद आपको अपने सभी दोस्तो के पास इस एप्लीकेशन को शेयर करने है। जब आपके शेयर किए लिंक पर क्लिक करके Upstox डिमैट एकाउंट ओपन करेगा तब आपको पैसे मिलेंगे।
2. CashKaro – (Paise kamane Wala App)
जो लोग ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते है, उनके लिए CashKaro एक बेहतर Rupay Kamane Wala App है। क्योंकि जो प्रोडक्ट आप Amazon या Flipkart ऐप्प के जरिये शॉपिंग करते है।
वही प्रोडक्ट को आप CashKaro ऐप्प के द्वारा Buy करते है, तो आपको 5℅ की कमीशन मिलती है। जिससे आपको अच्छा पैसा कमाने का मौका मिल जाता है।
CashKaro से पैसे कैसे कमाए
- स्टेप 1. CashKaro से पैसे कमाने के लिए आपको ऊपर दिए लिंक से App को डॉनलोड कर लेना है।
- स्टेप 2. उसके बाद App को अपने मोबाईल मे ओपन करना है।
- स्टेप 3. अब आपको यहा रजिस्टर करने का ऑप्शन मिलेगा, जहां आपको अपना Personal Details डालकर रजिस्टर कर लेना है।
- स्टेप 4. अब आपका एप्लीकेशन का Dashboard ओपन हो जाएगा, यहां आपको Amazon, Flipkart, Myntra जैसे सभी वेबसाइट मिलेगी।
- स्टेप 5.अब आपको जिस वेबसाइट से शॉपिंग करने है, उसपर क्लिक कर दे।
- स्टेप 6. उसके बाद आप सेलेक्ट किये वेबसाइट में Enter कर जाएंगे।
- स्टेप 7. अब यहां जो भी Product buy करते है, उसका कमिशन आपके CasKaro Wallet में Add हो जाएगा।
- स्टेप 8. उसके बाद कमाए हुए पैसे को आप 72 hours के बाद अपने Paytm या UPI के जरिये अपने बैंक एकाउंट में instant payment भेज सकते है।
3. PhonePe – (Paisa kamane ka App)
Phoneपे एक Money Transfer App है, जहा से आप पैसे लेन देन के साथ Insurance, Recharge, bill payment कर सकते है। और इस एप्लीकेशन की रेटिंग्स playstore पर काफी अच्छी है।
इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका refer & earn का है। अगर आप इस ऐप को किसी दोस्त के पास रेफर करते है, तो आपको ₹100 से ₹200 का बोनस मिलता है, जिसे आप किसी फ़ोन को रिचार्ज करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
इस ऐप में अगर आप किसी को Money Transfer या money Recieve करते है, तो आपको यह gift card भी मिलता जहा से आप अच्छा पैसा कमा सकते हो।
PohonePe से पैसे कैसे कमाए
- सबसे पहले आप प्लेस्टोर पर जाकर इस PhonePe को Dawnload करके install कर लेना है।
- अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करके अपना Bank Account से लिंक नंबर को डालकर लॉगिन कर लेना है।
- उसके बाद OTP अपना Name पासवर्ड डालकर प्रोफाइल पूरा कर लेना है।
- अब आपको इसमे अपना Bank को जोरकर अपना एक UPI Id बना लेना है।
- ध्यान रखना होगा की UPI ID बनाने के लिए Atm card की जरूरी होगी।
- उसके बाद आपको किसी दूसरे के PhonePe पर ₹1 का Payment कर देना है।
- उसके बाद आपके PhonePe वॉलेट मे ₹100 रुपए मिल जाएंगे।
अब आपको इस एप्लीकेशन से ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपको अपना Referal लिंक दोस्तो के पास शेयर करना होगा। जिससे आपका दोस्त इस लिंक के जरिये app को डॉनलोड करेगा तो आपको प्रत्येक रेफेर का ₹100 मेलगा।
4. GetMega – सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप
Getmega दुनिया भर में सुरक्षित गेमिंग प्लेटफार्म के नाम से जाने जाते है, क्योंकि इसे AIGF और RNG द्वारा प्रमाणित किया गया है। जहां आप रियल player के साथ गेम खेलकर रोज के ₹2000 रुपये तक कमा सकते है।
Getmega में आपको Rummy, Poker, GK Quiz जैसे 12+ पॉपुलर गेम मिलते है। इतना ही नही इस गेमिंग प्लेटफार्म पर नई यूजर के लिए “LISTB100” यह cupon code भी दिए जाते है, जहां पहले Deposit पर 200% कैशबैक दिए जाते है।
इस गेमिंग प्लेटफार्म की खास बात यह है, की यहां आपको फ्री में leaderboard कांटेस्ट में भाग लेने का मौका मिलता है। जहां से आप 10 लाख तक prize जित सकते है, जिसे हम सोने पर सुहागा कह सकते है।
यहां आप ₹1 से Rummy, poker जैसे गेम खेल सकते है,और पैसे कमा सकते है। इस ऐप के द्वारा कमाए पैसे को Paytm, Bank, Phone pe इत्यादि: जैसे सेवाओ की मदत से Withdraw कर सकते है
पैसा कमाने वाला ऐप्प Features
- इस ऐप्प में आप मत्र ₹10 से deposit कर सकते है।
- जीते हुए पैसे को सिर्फ 60 sec में Withdraw कर सकते है।
- आपके सुविधा के लिए live chat कस्टमर सपोर्ट दिया जाता है।
- फ्री leaderboard कांटेस्ट में entry दिया जाता है।
- प्लेयर के साथ वीडियो चैट की सुविधा दिया जाता है।
- यह प्लेटफार्म AIGF और RNG द्वारा certified है।
5. Coin Switch (Cuber Cryptocurrency)
अगर आप नही जानते तो मैं आपको बता दु, Coin Switch एक Crypto currency App है, जहा आप bitcoin, Tron, Ethereum जैसे coin को indian rupees में trade कर सकते है।
यह एक बेहतरीन पैसे कमाने का ऐप में से एक है। इसे मैं खुद अपने दोस्तों के साथ शेेयर करके 500₹ से ऊपर रुपये कमाए है।
Coin Switch का इस्तेमाल
- Coin Switch से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Palystore से इस ऐप को डॉनलोड करके install कर लेना है।
- उसके बाद ऐप्प को open करके अपने नंबर से signup कर लेना है। अब आपको इसमे KYC complete करने होंगे जिसके लिए आपको Adhar Card और Pan Card की जरूरत होगी।
- Simply आपको Verify KYC के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना KYC पूरा कर लेना है। जब सब हो जाता है, तब आपको ₹50 मिल जाएंगे BTC (bitcoin) बैलेंस में मिल जाएंगे जिसे आप ट्रेड करके अपना बैंक एकाउंट में भेज सकते है।
अगर आपको CoinSwitch में ट्रेड करने नही आता तो आप Youtube पर वीडियो देख कर कर सकते है। इस एप्लीकेशन से ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपको रेफेर करने होंगे जिससे आपको per refer ₹50 रुपया का फायदा होगा।
6. Google Pay, Tez App
Google pay भी एक money transfer app है, जिसे हम अपने मोबाइल से Recharge, Electricity, Insurance जैसे सभी सेवाओ का उपयोग घर बैठे कर सकते है। अतः हम इस ऐप्प के जरिये किसी को Money Send या Recieve करते है, तो हमे gift में अच्छे bonus पैसे मिल जाते है।
Google pay से ज्यादा पैसा कमाने के लिए refer & Earn का मौका दिया जाता है, जहा आपको 50 से 100 रुपये प्रत्येक रेफेर के मिलते है।
Google Pay का इस्तेमाल (Signup win ₹100)
- सबसे पहले आपको Palystore या Applestore से इस ऐप को डॉनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है।
- अब आपको इसमे अपने बैंक एकाउंट से लिंक नंबर से signup कर लेना है। उसके बाद आपको इसमे अपना Bank account Add कर लेना है।
- जब आप इतना कर लेते है, तब आपको UPI बनाना होगा। उसके लिए आपको एटीएम को इस्तेमाल करके यूपीआई बना लेना है।
बस आप इतना कर लेते हो तो आपका Bonus आपके बैंक एकाउंट में डायरेक्ट चला जाता है। और इस ऐप को अपने दोस्तों के पास Refer करते है, तो आपको 50 रुपए मिलेंगे और आपके दोस्तों को भी 50 रुपए मिलेंगे।
7. MPL (गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप्स)
यदि आप एक ही अप्प में ढेर सारा गेम खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप्स ढूंढ रहे है, तो इसके लिए आपको एमपीएल अप्प को इस्तेमाल करनी चाहिए। जहाँ आप 50+ से भी ज्यादा गेम खेलकर पैसे कमा सकते है।
इस ऐप में आपको सभी प्रकार के गेम जैसे Ludo, Carrom, Chess, Fantasy Cricket गेम खेलने को मिलेगी। अगर आप गेम खलने में माहिर है,तो यहां से आप आसानी से पैसा कमा सकते है।
यहां से आप जो भी पैसा कमाते है, उसे आप अपने Paytm एकाउंट में भेज सकते है। यह एक रियल पैसा देने वाला अप्प है, जहा आपको 100% पैसा मिलेगी।
8. Real Research
अगर आप survey compelete करके मोबाइल से पैसे कमाने वाला ऐप ढूंढ रहे है, तो Real Research एक बेहतरीन और भरोसेमंद ऐप है। यहां प्रत्येक task का अच्छा खासा पैसा मिलता है।
हालांकि इस ऐप को personally मैं भी इस्तेमाल करता हु, और इससे अभी तक मैने ₹1000 से भी ज्यादा रुपये कमाए है। और इस पैसे को मैं अपनी मोबाइल रिचार्ज करने में इस्तेमाल करता हूँ।
Real reaserch का इस्तेमाल
- इस ऐप को आप प्लेस्टोर पर जाकर या ऊपर दिए गए लिंक से डॉनलोड कर ले।
- उसके बाद इसमें अपने मोबाइल नंबर या Gmail से signup कर ले।
- अब आपको यहां Daily नई-नई Survey मिलेगी, जहां आपको अपनी Opinion देने है। यहां आपको किसी प्रकार का ऐप डॉनलोड करने वाला टास्क नही मिलता है।
- Survey पूरा करने के बाद आपको TNC Token दिया जाता है, जिसे आप बेचकर paytm cash कमा सकते है।
- यहां 1 TNC का कीमत ₹2 से ₹10 रुपये तक होता है, और इस ऐप से आप daily का 10 से 20 tnc आसानी से कमा सकते है।
यदि आपको TNC टोकन बेचना नही आता तो, आप youtube कर लेना या मुझे कमेंट कर देना, मैं वो टोकन लेकर आपको Paytm Cash दे दूंगा।
9. Foap
जिन लोगो को photo क्लिक करना पसंद है। वह लोग foap एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके कम समय मे ज्यादा पैसे कमाए सकते है। यह मैं इसलिए कह रहा हु, क्योंकि यह काम आप स्मार्टफोन के जरिये भी कर सकते है।
इस एप्लिकेशन में आपको अच्छे-अच्छे फ़ोटो क्लिक करके foap ऐप्प के जरिये लोगो को sell करने होते है। जहाँ आप एक फोटो को $10 से $100 डॉलर तक बेच कर भारतीय मुद्रा में अच्छा खासा कमाई कर सकते है।
Foap से पैसे कैसे कमाए
- सबसे पहले आपको playstore या नीचे दिए लिंक की मदत से ऐप्प को डॉनलोड कर लेना है। उसके बाद आपको register की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है।
- अब आपको यहां अपने gallery से यूनिक फ़ोटो सेलेक्ट करके अपना portfolio बना लेना है। जिससे buyer अपने जरूरत के हिसाब से फ़ोटो सेलेक्ट करके buy कर सके।
- उसके बाद फ़ोटो sell करके आपकी जो भी कमाई होती है, वह आपके foap वॉलेट में चली जायेगी। जिसे आप Paypal के जरिये अपने बैंक एकाउंट में भेज सकते है।
10. Chingari
चिंगारी ऐप्प एक short video प्लेटफार्म है, जहां पर आप शार्ट वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते है, साथ मे यहां refer&earn का भी ऑप्शन मिलता है। जिससे आप दिन के ₹1000 से लेकर ₹2000 रुपये तक काम सकते है।
यहां आप short video या रेफेर करते है, तो आपको Gari token दिए जाते है, जिसे आप किसी भी crypto exchange के जरिये convert करके अपने बैंक एकाउंट में भेज सकते है।
Chingari से पैसे कैसे कमाए
- सबसे पहले आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके ऐप्प को डॉनलोड कर लेना है। उसके बाद आपको यहां signup करना है।
- अब आपको यहां पैसे कमाने के लिए short video बनाने है, तथा रेफेर करने है। यहां आप जितना ज्यादा टोकन earn करते है, उतना ज्यादा आपकी income होगी।
- उसके बाद कमाए हुए पैसे को आप kucoin जैसे क्रिप्टो एक्सचेंज जाकर टोकन से inr में बदलकर बैंक में withdraw कर लेने है।
11. Ludo – Rupaye kamane wala app
हर किसी को लूडो खेलना पसंद होता है। इसलिए आज मैं आपको Ludo गेम खेलकर paisa kamane wala app के बारे में बताया है, जहाँ आप लूडो खेलकर पैसे कमा सकते है और साथ मे refer earn का भी ऑप्शन मिलता है।
सबसे पहले आपको बता दु, अगर आप इसमें expert है, तभी लूडो खेलकर पैसा कमा सकते है। क्योंकि यह ऐप्प एक सट्टा लगाकर पैसा कमाने वाला ऐप्प है।
Ludo खेलकर पैसे कैसे कमाए
- सबसे पहले आपको winmts.com पर जाकर App को डॉनलोड करके Ludo install कर लेनी है। क्योंकि यह ऐप्प आपको प्लेस्टोर पर नही मिलेगा।
- उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से signup प्रकिया को पूरी कर लेनी है।
- अब आपको यहां जितना पैसा का गेम लगाना चाहते है, सेलेक्ट करके स्टार्ट कर देने है।
- अगर आप इसमें win करते है, तो जीते हुए पैसे को paytm में भेज सकते है।
12. Dream 11
IPL का समय चल रहा है, अगर आप dream 11 को इस्तेमाल करके पैसा कमाना चाहते है, तो आसानी से Game खेलकर पैसा कमा सकते है। और आप ही नही, अभी के समय मे हर व्यक्ति Dream11 से रोज़ पैसे कमा रहे है।
Dream 11 ऐप्प को इस्तेमाल करना बहोत आसान है, बस आपको Google से ऐप्प को Dawnload कर लेना है, क्योंकि यह Fantasy App होने के कारन Playstore पर मौजूद नही है।
उसके बाद इसमें अपना नंबर देकर एकाउंट बना लेना है। तब यहां आपको ₹100 रुपय का Signup Bonus मिल जाएगा, जिसे आप इस्तेमाल करके Real Paytm Cash (Win) जीत सकते है। यहां आप ₹10 से लेकर 5 करोड़ तक का league Join कर सकते हैं।
बस आपको कोई सा एक League Join करके अपने तजुर्बे के अनुसार अच्छी टीम को चुन लेना है, अगर आपके चुने गए टीम अच्छी चल जाती है, तब आप यहाँ जीत जाते है। आप जीते हुए पैसे को अपने paytm या bank account में Instant पा सकते हो।
13. Pocket Money – पैसे कमाने का ऐप
यह ऐप्प को इस्तेमाल करके आप अपने पॉकेट खर्चा यानी अपनी जरूरत पूरी कर सकते है, क्योंकि यह ‘घर बैठे पैसे कमाने वाला ऐप game‘ हैै, जिसका नाम ही Pocket Money है। मैं आपको बता दु, इस ऐप का Playstore पर रेटिंग 4.5 का है, जो कि बहोत बड़ी बात है।
रेटिंग से यह पता चलता है, की यह ऐप्प भरोसा मंद है, और हा ये बिल्कुल real app है, क्योंकि इसे मैन भी इस्तेमाल किया है। इसलिए मैं आपको इसे इस्तेमाल करने की सलाह दे रहा हूँ।
इस एप्लीकेशन में आपको पैसे कमाने के लिए कुछ Task Buck, Survey, Game आदि, दिए जाते है, जिसे आप खेलकर पूरा करते है, तो आपको कुछ पैसे मिलते है। जिसे आप अपने Paytm Wallet में ले सकते है।
और अगर आप यहां से ज्यादा पैसा कमाना चाहते है, तो आप अपने Refer करके अपने Refer Code के द्वारा किसी को signup कराते है, तो आपको यहां से अछि खासी Earning हो जाएगी।
14. Meesho App
मीशो ऐप्प इंडिया का सबसे बड़ा और भरोसेमंद Reselling App है। जहाँ आज के समय में लाखो लोग पैसे कमा रहे है। क्योंकि इस ऐप के द्वारा किसी समान को social media के द्वारा बेचते है, तो आप बहोत अच्छा कॉमिशन ले सकते है।
क्योंकि मीशो ऐप्प की खास बात यह है, की यहां आप जो भी प्रोडक्ट को बेचते है, तो आप उसमे अपना Comission जोर कर बेच सकते है।
Simply आपको कोई एक product को चुन लेना है, जिसे आप बेचना चाहते है। उसपर आप अपना कॉमिशन लगा दे और उस लिंक को Social Media पर शेयर कर दे।
अब जो कोई व्यक्ति आपके दिये लिंक पर क्लिक करके Buy करता है, तब आपको उसका Comission मिल जाता है।
जिसे हमलोग अभी के टाइम में affiliate marketing भी कहते है। Meesho आज के समय मे सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला ऐप है।
15. OneAd
अगर आप नेटवर्किंग के जरिये ज्यादा पैसा कमाना चाहते है, तो आपको OneAd App को इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। क्योंकि यह एक Level सिस्टम ऐप है, जिसे आप जितना ज्यादा शेयर करते है, उतना ज्यादा आपकी कमाई होती है।
इस एप्लिकेशन में आपको कुछ करने की जरूरत नही होती बस आपको अपने referal के द्वारा लोगो को invite करके install करवना है। बस आपका काम खत्म अब आपका question होगा कि अप्प हमको पैसा क्यों देगी?
तो मैं आपको बता दु जब आप इस एप्लीकेशन को किसी के फ़ोन में डॉनलोड करवाते है, तो उसके फ़ोन में ads आने सुरु हो जाते है। और उसी advertisement को देखना का पैसा मिलता है।
और मैं आपको बता दु यह Level सिस्टम चलता है, जैसे आपने किसी को शेयर किया और वो किसी को शेयर कर देता है, तो इससे आपको भी फायदा होगा। इसी तरह यह 7 Level तक चलता है, जहा से आप पैसा कमा सकते है।
इस अप्प से जो पैसा कमाते हो उसको आप Paytm में आसानी से भेज सकते हो। यह आप minimum ₹1 से Withdraw लगा सकते हो ।
निष्कर्ष
तो उम्मीद करता हु, आपको सभी “Paisa Kamane Wala App” पसंद आई होगी। इन सभी अप्प्स को इस्तेमाल करके आप pocket money निकाल सकते हो। अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है, तो नीचे कमेंट करे।