क्या आप भी गूगल पर सबसे अच्छा Photo Edit Karne Wala Apps की तलाश कर रहे है, जो आपके सुंदर फोटो को Editing के ज़रिए और भी ज़्यादा खूबसूरत बना दे। तो दोस्तों इसी बात को ख़्याल में रखकर आज मैंने 15+ ख़तरनाक फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप के बारे में बताया है।
वैसे तो गूगल और Playstore पर हज़ारो न्यू फोटो एडिटर ऐप मौजूद है, जिससे आप फोटो एडिटिंग कर सकते है, लेकिन उनमे आपको वह सभी Edting Tools और फ़ीचर्स नहीं मिलेगी जो एक बेस्ट फोटो एडिट करने वाला ऐप (Apk 2024) में होते है।

इसलिए दोस्तों यहाँ मैंने कुछ ऐसे गिने-चुने खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप के बारे में बताया है, जहां आप बिलकुल फ्री में वह सभी फ़ीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है, जो एक Premium और बेस्ट फोटो एडिटर ऐप में होती है।
इसे भी पढे,
तो चलिए आज के पोस्ट में उन सभी Photo Edit karne Ka apps के बारे में स्टेप बाय स्टेप जान लेते है। जिससे आप एक बेहतर Photo Editing Apps का चुनाव कर सके।
Best Photo Edit Karne Wala Apps
यदि आपको भी इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक जैसे Social Media पर फोटो एडिट करके अपलोड करना पसंद है, तो इस पोस्ट में हमने बेस्ट ऑनलाइन फोटो एडिट करने वाला ऐप डाउनलोड के बारे में बताया है।
जहां आप (100% फ्री) बिना वॉटरमार्क फोटो एडिटिंग कर सकते है और इतना ही नहीं इन सभी फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में आपको best editing tools भी मिलेगी, जिससे आप बड़ी आसानी से high quality फोटो एडिट कर सकते है।
1. PicsArt – सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप

जब भी एक बेस्ट फोटो एडिटर एप की बात आती है, तो वहाँ PicsArt ऐप का नाम ज़रूर आता है क्यूकी 2024 में सबसे ज़्यादा पॉपुलर और चलने वाली खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप है।
इस ऐप के द्वारा लोग ख़ुद की फोटो एडिटिंग से लेकर यूट्यूब पर thumbnail बनाने के लिए इस्तेमाल करते है। क्यूकी इस ऐप में आपको फोटो बनाने के लिए वालपेपर, स्टिकर, ब्लर और एडिटिंग टूल्स जैसे advance features बिलकुल फ्री में मिलते है।
PicsArt ऐप में आपको AI photo editing का भी ऑप्शन मिलता है, जिसे इस्तेमाल करके आप एक क्लिक में मोबाइल से फोटो बना सकते है। लेकिन free version में आपको लिमिटेड एआई एडिटिंग फ़ीचर्स दिए जाएँगे।
PicsArt ऐप के फ़ीचर्स
- AI Photo Editor – PicsArt में सबसे ज़्यादा पॉपुलर होने वाली फ़ीचर्स एआई फोटो एडिटर है, जहां आप अपने फोटो को अपलोड करके मनचाहे Avatar बना सकते है। और अपने low quality फोटो को AI Enhance की मदत से हाई क्वालिटी में बदल सकते है।
- Remove Object – यदि आपके फोटो के बैकग्राउंड में कोई ऐसा object आ गया है, जिससे आपका फोटो खराब होता हो तो आप पिक्सर्ट ऐप के ज़रिए बड़ी आसानी से object remove कर सकते है।
- Photo Filters – यहाँ आपको IG Reels, Short Video बनाने के लिए ट्रेंडिंग फ़िल्टर जैसे cartoon effect, outline selfie, sketch, drip art तथा blend mode जैसे एडवांस फ़िल्टर मिलते है।
- Editing Tools – PicsArt में आपको ब्लर बैकग्राउंड, flip & crop, Cut Trim तथा AI जैसे बेहतरीन फोटो एडिटर टूल्स मौजूद है।
App Name | Picsart AI Photo Editor, Video |
Size | 48 MB |
Rating | 4.2/5 |
Download | 1 Billion+ |
2. Snapseed – Photo Edit Karne Wala App

Snapseed गूगल द्वारा बनाया गया सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप है, जहां आपको HD फोटो बनाने के लिए 29+ टूल्स और फ़िल्टर मिलते है। यदि आप एक न्यू फोटो एडिटर है, तो इस ऐप के द्वारा आप बड़ी आसानी से मज़ेदार फोटो एडिटिंग कर सकते है।
स्नेपसीड में आपको सबसे कमाल का फ़ीचर्स इसका Tune Effect और Face Enhance है, जिसके मदत से आप अपने फोटो को बेहतरीन Light Effect दे सकते है।
Snapseed ख़तरनाक फोटो बनाने के लिए APK लोगो के बीच काफ़ी पॉपुलर है। इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते है, की इस ऐप की प्लेस्टोर पर डाउनलोड 100M+ और इसकी रेटिंग 4.3 की है।
Snapseed में फोटो बनाने के लिए फ़ीचर्स
- Tune Image – स्नैपसीड ऐप में आपको exposure, colour को ऑटोमैटिक और मैनुअली कंट्रोल करने का ऑप्शन मिलता है।
- Raw Develop – इस फीचर के इस्तेमाल से आप DSLR से लिए हुए फोटो को डायरेक्ट एडिट करके उसे JPG फाइल में डाउनलोड कर सकते है।
- Healing – यदि आपके फोटो में बिना काम के कोई Object आ गया है, तो इसे आप Healing की मदत से आसानी से Remove कर सकते है।
App Name | Snapseed |
Size | 22 MB |
Rating | 4.2/5 |
Download | 100 Million+ |
3. Canva – Photo Edit Karne Ka Apps

यदि आपको यूट्यूब चैनल पर Thumbnail बनाने के लिए बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप डाउनलोड करना चाहते है, तो आप Canva ऐप को ज़रूर इस्तेमाल करे। इस ऐप को ज़्यादातर प्रोफेशनल लोग अपने यूट्यूब, फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर थंबनेल और कंटेंट बनाने के लिए इस्तेमाल करते है।
Canva ऐप में आपको फोटो एडिटिंग के लिए 1000+ Custumize टेम्पलेट बिकुल फ्री मिलेगी, जिससे आप अपने लिए कम समय में बेहतर फोटो एडिटिंग कर सकते है।
इस ऐप को ख़ास कर मैं भी अपने वेबसाइट पर थंबनेल बनाने के लिए इस्तेमाल करता हूँ। और इसे काफ़ी लोग पसंद भी करते है, जहां इसकी प्लेस्टोर पर डाउनलोड 10Cr+ और रेटिंग 4.5 की है।
Canva फोटो एडिटर ऐप के फ़ीचर्स
- Logo Maker – अपने वेबसाइट या कंपनी के लिए किसी भी प्रकार का Logo Design फ्री में कर सकते है।
- No Watermark – बिना किसी वॉटरमार्क मार्क के सीधे गैलरी में Photo Save कर सकते है।
- Overlay – यहाँ आप एक साथ में audio tracks,music, sound effects और voiceover कर सकते है।
App Name | Canva: Photo and Video Editor |
Size | 25 MB |
Rating | 4.5/5 |
Download | 100 Million+ |
4. Lightroom – फोटो एडिट करने वाला ऐप

मोबाइल में इस्तेमाल किए जाने वाले Photo Edit Karne Wala Apps लिस्ट में लाइटरूम ऐप का भी नाम आता है, जहां आपको फोटो एडिट करने के लिए अनेक फ़ीचर्स और टूल्स मिलते है, जैसे Healing, Effect, Colour, Crop, Cut, Optics, Preset जिन्हें इस्तेमाल करके आप प्रोफेशनल तरीक़े से फोटो एडिट कर सकते है।
Adobe Lightroom ऐप में आपको Colour Effect कमाल का मिलता है, जिसे इस्तेमाल करके अपने फोटो और भी ज़्यादा सुंदर बना सकते है। इतना ही नहीं यहाँ आपको फोटो Background में Light Adjust करने का भी ऑप्शन मिलता है।
यदि आप लाइटरूम Best Photo Editor App Download करना चाहते है, तो नीचे दिये Link या प्लेस्टर से डाउनलोड कर सकते है। इस ऐप की प्लेस्टोर पर डाउनलोड 100M+ और रेटिंग 4.5 की है।
Lightroom ऐप के फ़ीचर्स
- Premium Presets – यहाँ आपको क्रिएटिव Pictures और Reels बनाने के लिए 200+ Premium Presets मिलेंगे।
- Color Grading – लाइट सेटिंग के लिए आपको Exposure, Highlights और Shadows बनाने के लिए कलर ग्रेडिंग टूल्स मिलेंगे।
- Easy To Use – लाइटरूम ऐप में आपको Filters, Picture Enhancer, Masking, Geometry, Healing Brush जैसे ईजी टू यूज टूल्स मिलते है।
App Name | Lightroom Photo & Video Editor |
Size | |
Rating | 4.3/5 |
Download | 100 Million+ |
5. MotionLeap – ऑनलाइन फोटो एडिट करने वाला ऐप

अगर आप फोटो के बैकग्राउंड में Snowfall, Rain, Mountain जैसे टेम्पलेट लगाकर Atractive बनाना चाहते है, तो आपके लिए MotionLeap ख़तरनाक फोटो एडिट करने वाला ऐप है।
इस ऐप में आपको VFX Effect, Overlays, 3D Camera Effect जैसे कमाल के एनिमेशन क्रिएट करने का ऑप्शन मिलता है। जिससे हम मोबाइल से बेस्ट फोटो एडिट कर सकते है।
यह ऐप Lightricks Ltd. द्वारा डेवलोप किया गया है, जिसे आप नीचे दिये Link या Playstore से डाउनलोड कर सकते है, जहां इसकी डाउनलोड 50M+ और रेटिंग 4.2 की है।
MotionLeap ख़तरनाक फोटो एडिटिंग ऐप के फ़ीचर्स
- 3D Photo Effect – अपने Pictures को आप 3D में एडिट करके Creative फोटो बना सकते है।
- Ai Digital Art – MotionLeap ऐप में आप Ai डिजिटल आर्ट की मदत से Text और Images को Visual Effect दे सकते है।
- Animate Pictures – अपने सिंपल फोटो पर Animation जोड़े।
App Name | Motionleap by Lightricks |
Size | 89 MB |
Rating | 4.2/5 |
Download | 50 Million |
6. Fotogenic – सुंदर फोटो बनाने वाला ऐप्स

Fotogenic ऐप में Creative Photo Editing करने के लिये आपको स्मूथ, ट्यून, मेकअप, पेंट, टेक्स्चर्स जैसे कमाल के फ़ीचर्स बिलकुल मुफ़्त में मिलती है, जिसे इस्तेमाल करके आप मोबाइल से सुंदर फोटो एडिट कर सकते है।
अगर आपको फोटो एडिटिंग के ज़रिये अपने Body पर Tattoo बनाने का सौख रखते है, तो आप इस ऐप की मदत से अलग-अलग प्रकार के टैटू सिंबल भी बना सकते है।
Fotogenic App को लोगों द्वारा काफ़ी पसंद भी किया जाता है, जिसके कारण Palystore पर इसकी डाउनलोड 5M+ और रेटिंग 4.9 की है।
Fotogenic ऐप के फ़ीचर्स
- Beauty – सुंदर फोटो बनाने के लिए आपको Smooth, Whiten, Makeup, Tattoo और भी कई एडवांस टूल्स मिलेंगे।
- Colour Adjustment – अपने फोटो को Colourful एडिटिंग करने के लिए Vibrance, Color Splash, Brightness & Contrast और Sharpen जैसे 100+ फ़िल्टर मिलेंगे।
- Textures – अपने फोटो पर अट्रैक्टिव Text Add करने के लिए कमाल के Textures Style जैसे Mixer, Gradient, Lens Flare, Grunge मिलेंगे।
App Name | Fotogenic : Face & Body tune |
Size | 83 MB |
Rating | 4.7/5 |
Download | 5 Million+ |
7. Adobe Photoshop Express

यदि आप फोटो एडिटिंग के मामले में नये है, और एक प्रोफेशनल फोटो एडिटर की तरह Pics Editing करना चाहते है, तो आप Photoshop Express ऐप को ज़रूर इस्तेमाल करे क्यूकी यह फोटो एडिटर ऐप काफ़ी Simple और ईज़ी टू यूज़ है।
यहाँ आपको Advance Healing, Noise Remove, Blur, Photo Filter, Crop जैसे सभी बेसिक से लेकर एडवांस फ़ीचर्स ब्लिकुल फ़्री मिलेगी।
यदि आप भी इस फ़ोटो एडिट करने करने वाला सॉफ़्टवेयर डाउनलोड करना चाहते है, तो आप नीचे दिये लिंक की मदत से कर सकते है, अन्यथा Playstore से कर सकते है। जहाँ इसकी डाउनलोड 100M+ और रेटिंग 4.2 है।
Adobe Photoshop Express के फ़ीचर्स
- Text & Stickers – यहाँ आपको अनेक प्रकार का Text Style और Funny Stickers मिलेंगे।
- Combine Pictures – अगर आपको एक साथ दो फोटो बनाने वाला ऐप्स चाहिए तो इस Tool की मदत से बना सकते है।
- Custom Watermark – ख़ुद से एडिट किए Photo पर आप अपना Watermark Add कर सकते है।
App Name | Photoshop Express Photo Editor |
Size | 59 MB |
Rating | 4.2/5 |
Download | 100 Million+ |
8. LightX – फोटो एडिट करने वाला ऐप डाउनलोड

सोशल मीडिया यूज़र के लिये LightX सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने का ऐप्स है, जहाँ आपको Basic से लेकर Advance तक सभी टूल्स और फ़ीचर्स मिलेगी। इस ऐप में आपको सबसे अच्छी फ़ीचर्स Cut Out, Blend और Recolour करने का ऑप्शन मिलता है।
इन सभी Features को इस्तेमाल करके आप बेस्ट Photo एडिट कर सकते है। अगर आपको LightX एप्लिकेशन को डाउनलोड करना है, तो आप Playstore से डाउनलोड कर सकते है, यहाँ इसकी डाउनलोड 10M+ और रेटिंग 4.2 है।
LightX App के फ़ीचर्स
- Magic Eraser – फोटो बैकग्राउंड में मैजिक इरेज़र की मदत से किसी भी Object Remove कर सकते है।
- Wishes Template – यहाँ आपको Happy Birthday wishes, Anniversary wishes, Marriage wishes जैसे फोटो एडिटिंग के टेम्पलेट मिल जाएँगे।
- Banner & Poster – अपने सोशल मीडिया और कंपनी के लिए पोस्टर बैनर बना सकते है।
App Name | LightX Photo Editor & Effects |
Size | 82 MB |
Rating | 4.2/5 |
Download | 10 Million+ |
9. Pixlr – Best Photo Editor App

जो लोग फोटो एडिटिंग करना ऑनलाइन फ्री में चाहते है, उनके लिए Pixlr धासू Edit Karne Wala Photo ऐप है। यहाँ आपको बेसिक से लेकर एडवांस फ़ीचर्स बिलकुल फ्री में यूज़ करने को मिलेंगे।
अगर आप फ्री में सबसे अच्छा फोटो एडिट करने वाला ऐप ढूँढ़ रहे है, तो Pixlr ऐप को बेझिझक डाउनलोड कर सकते है। यह App आपको प्लेस्टोर पर मिल जाएगी जहां इसकी डाउनलोड 50M+ और रेटिंग 4.1 की है।
Pixlr न्यू फोटो एडिटर ऐप के फ़ीचर्स
- Double Exposure – इस फ़ीचर्स के ज़रिए आप बड़ी आसानी से Layer और Transparency ऐडजेस्ट कर सकते है।
- Blemishes – अपने Face पर दाग-धब्बे रिमूव करने और Face Tone बढ़ाने के लिए उपयोग करे।
- Collage – यहाँ अपनी मर्ज़ी अनुसार Background Remove करके ख़ुद का Collage बनाये।
App Name | Pixlr – Photo Editor |
Size | 31 MB |
Rating | 4.1/5 |
Download | 50 Million+ |
10. Toolwiz Photos – सबसे अच्छा फोटो एडिटर ऐप

Toolwiz एक पावरफुल HD Photo Editor App है, जहां आपको Auto Makeup, Double Exposure, Lomo, Magic Filters, Art Filters जैसे 200+ पावरफुल टूल्स मिलेंगे।
अगर आप एंड्राइड फ़ोन से फोटो एडिट करने के लिए Pro फोटो एडिटर ऐप डाउनलोड करना चाहते है, तो टूलवीज़ आपके लिये खतरनाक फोटो एडिट करने वाला ऐप साबित होगा।
Toolwiz ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से इसे डाउनलोड करना होगा, जहां इसकी डाउनलोड 10M+ और रेटिंग 4.2 की है।
Toolwiz ऑनलाइन फोटो एडिटिंग ऐप के फ़ीचर्स
- Art Filter – बेस्ट फोटो बनाने के लिए आपको Glamour Glow, Landscape, Grainy Film, LOMO, Flatten जैसे आर्ट फ़िल्टर मिलेगी।
- Decorate – फोटो सजाने के लिए आपको यहाँ Sticker, Frame, DUO, Border, Texture, Square Fit, Flare जैसे अमेजिंग ऑप्शन मिलेगी।
- Image Tone – बेस्ट इमेज टोन के लिये आपको RGB Curve, Tint, Contrast, Toning, White Balance, Temperature, Brightness, Color Balance फ़िल्टर मिलेगी।
App Name | Toolwiz Photos – Pro Editor |
Size | 93 MB |
Rating | 4.3/5 |
Download | 10 Million+ |
FAQ: खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप
सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग वाला ऐप कौन सा है
लोगो द्वारा पसंद किए जाने वाले सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग कारने वाला ऐप PicsArt, Snapseed और Canva है, जिसे इस्तेमाल करके आप सुंदर फोटो एडिट कर सकते है।
दुनिया का नंबर 1 फोटो एडिटिंग ऐप कौन सा है
दुनिया का नंबर 1 फोटो एडिटिंग ऐप Snapseed और Lightroom है। जिसे दुनिया भर में लोग पसंद करते है, और Photo Editing के लिए इस्तेमाल में लेते है।
फोटो एडिट करने के लिए कौन सा एप्स डाउनलोड करें
अगर आपको पर्सनली फोटो एडिट करने के लिए ऐप डाउनलोड करना है, तो आप PicsArt ऐप को डाउनलोड करे क्यूकी यह App आज के समय में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला ऐप है।
सबसे खतरनाक एडिटिंग ऐप कौन सा है
सबसे खतरनाक एडिटिंग ऐप लिस्ट में सबसे सबसे पहला नंबर Canva, VSCO और Sanpseed है।
कौन सा ऑनलाइन फोटो एडिटर 100% फ्री है
Pixlr और Lensa 100% फ्री ऑनलाइन फोटो एडिटर App है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों उम्मीद है आपको टॉप 15 Photo Edit Karne Wala Apps पसंद आयी होगी। अगर आप भी अपने एंड्राइड फ़ोन से ख़तरनाक फोटो एडिटंग करना चाहते है, तो इस पोस्ट में बताये गये फोटो Editor Apps 2023 को ज़रूर इस्तेमाल करे।
इस पोस्ट में आपको सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप कौन सा लगा हमे कमेंट करके ज़रूर बताये और इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करे जो Pro Photo Editor है।