Call Forwarding Kaise Hataye: यदि आपका नंबर किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड हो गया है और आप इसे बंद करना चाहते है, तो बिलकुल सही जगह आये है। यहाँ हमने Jio, Airtel, Vi जैसे सभी Telecom (SIM) की कॉल फॉरवर्डिंग हटाने का तरीक़ा बताया है।
जब भी हमारा नंबर किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड हो जाता है, तो हमारे SIM पर आने वाली सभी Incoming Call और Message दूसरे नंबर पर चले जाते हैं, जिससे हमारे साथ Froud होने का खतरा रहता है।

इसी बात को ध्यान रखते हुए इस पोस्ट में मैने कॉल फॉरवार्डिंग कैसे हटाए और कैसे पता करे की कॉल फॉरवर्ड है या नहीं! यह सभी जानकारी इस पोस्ट मे शेयर किया है। तो चलिए आज के पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।
इसे भी पढे,
कैसे पता करे की कॉल फॉरवर्ड है या नहीं?
किसी भी नंबर की Call Forwarding हटाने से पहले आपको यह पता करना अवस्यक है, की आखिर हमारा नंबर सही मे कॉल फॉरवर्ड है या नहीं ! यह पता लगाने के लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो करे।
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने फोन का Keypad ओपन कर लेना है, जिस फोन का Call Forward देखना चाहते है।
स्टेप 2. अब आपको कीपैड मे USSD Code *#21# डायल करके Call के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3. इतना करने के बाद अगर आपका नंबर फॉरवर्ड है, तो Call forwarded दिखेगा अन्यथा Not Forwarded की Status दिख दिखेगा।
तो दोस्तों आप कुछ इस तरह से एक USSD Code की मदत से देख सकते है, की आपका कॉल फॉरवर्ड है, या नहीं।
Call Forwarding Kaise Hataye
यहाँ मैंने कॉल फ़ॉरवर्डिंग हटाने के लिए दो उपयोगी तरीक़े के बारे में चर्चा किया है, जिससे आप किसी भी टेलीकॉम कंपनी की कॉल फरवर्डिंग आसानी से बंद कर सकते है। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।
Mobile Se Call Forwarding Kaise Hataye
स्टेप 1. सबसे पहले आपको मोबाइल में Dialer Call खोल लेना है।
स्टेप 2. अब आपको उसमे ##002# USSD Code डाल देना है।

स्टेप 2. अब आपको Calling बटन पर क्लिक करके कॉल लगा देना है।
नोट – अगर आपके फ़ोन में दो Sim है, तो वह सिम चुन लें जिस पर आपको Call forwarding हटाना चाहते है।
स्टेप 3. बस इतना करने के बाद आपका कॉल फॉरवर्डिंग बंद हो जाएगा।
Mobile Setting Se Call Forwarding Kaise Hataye
- स्टेप 1. सबसे पहले आप फ़ोन कि Setting ओपन करे।
- स्टेप 2. उसके बाद Phone के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- स्टेप 3. अब आपको यहां Call Forwarding का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक कर दे।
- स्टेप 4. अब Always Forwarding के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- स्टेप 4. फिर Disable के ऑप्शन पर क्लिक करके कॉल फॉरवर्डिंग बंद दे।
कॉल फॉरवर्डिंग का पता कैसे लगाएं
कॉल फ़ॉरवर्डिंग का पता लगाने के लिये आपको अपने नंबर से *#62# या *#21# code को डायल करना है। अगर आपका कॉल किसी दूसरे नंबर पर Forward है, तो वह नंबर आपके फ़ोन स्क्रीन पर दिख जायेगा।
जियो फोन में कॉल फॉरवर्डिंग कैसे बंद करें
जिओ फ़ोन में कॉल फ़ॉरवर्डिंग बंद करने के लिये आपको *413 या *401* पर कॉल करके calling स्टेप को फ़ॉलो करने है।
कॉल फ़ॉरवर्डिंग को बंद कैसे किया जाता है
कॉल फ़ॉरवर्डिंग को बंद करने का तरीक़ा बहुत आसान है, बस आपको अपने फ़ोन में ##21# या ##002# कोड डायल करने है, और आपका कॉल फ़ॉरवर्डिंग बंद हो जायेगा।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो उम्मीद करता हु “Call forwarding kaise hataye” पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपको call forwarding deactivate करने में किसी प्रकार की समस्या आती है, तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं।
अगर इस पोस्ट मे आपकी समस्या का समाधान मिली है, तो अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करे।